सब्सिडी जल्द जारी करने,बागवानों से खरीदे सेब का पैसे जल्द देने की मांग की
तुफान मेल न्यूज,आनी। सोमवार को हिमाचल सेब उत्पादक संघ की आनी इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने बागवानों की मांगो को लेकर बागवानी विभाग के माध्यम से बागवानी मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल की अगुआई हिमाचल सेब उत्पादक संघ के सचिव हेमराज ने की।

बागवानी मंत्री को भेजे गये 7 सूत्रीय मांगपत्र में संघ ने सरकार से मांग की है कि बागवानों को एन्टी हैल्नेट और स्प्रे पम्पों पर मिलने वाली सब्सिडी जल्द जारी की जाए, सेब का समर्थन मूल्य घोषित किया जाए, ओलावृष्टि से सेब की फसल को हुए नुकसान का मुआवजा जल्द दिया जाये।
इसके अलावा एपीएमसी कानून को सख्ती से लागू करने , एपीएमसी और हिमफेड क माध्यम से खरीदे गए सेब का भुगतान बागवानों को जल्द करने और बागवानी विभाग में रिक्त पदों को जल्द भरने की भी प्रदेश सरकार और बागवानी मंत्री से मांग की गयी।