तुफान मेल न्यूज, रोहडू
राजधानी शिमला के रोहड़ू मे एक सड़क हादसा हुआ है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-705 हाटकोटी-ठियोग सड़क पर दोची के पास के ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इस घटना में चालक को हल्की चोटें आई है।
ट्रक के सड़क के बीचोंबीच पलटने से मार्ग पर बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। वहीं एचआरटीसी की बसें भी जाम में फंसने से यात्री काफी परेशान हुए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जुब्बल पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाकर यातायात बहाल किया। जानकारी के अनुसार हाटकोटी-ठियोग सड़क पर (एचपी 29सी-1551) ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के दौरान कुछ देर के लिए जाम लग गया। लेकिन प्रशासन ने सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया।
ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पल्टा, चालक को आई हल्की चोटें
