आ जाओ माँ दिल घबराये देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए पर झूम उठे भक्त

Spread the love


शवाड के प्रसिद्ध माता शैलपुत्री मंदिर में एसएमएस चवासी के कलाकारों के भजनों पर झूमा पंडाल

तुफान मेल न्यूज,आनी:- आनी के साथ लगते शवाड के प्रसिद्ध माता शैलपुत्री मंदिर में भक्त ईन्द्र दत्त भारद्वाज व एडवोकेट मोहर सिंह भारद्वाज के सौजन्य से एक भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें एसएमएस चवासी के कलाकारों के भजनों पर भक्त झूम उठे।

मंडी जिले के सुकेत क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक गायकों व भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर भक्तों को नाचने पर विवश कर दिया। एसएमएस चवासी के कलाकारों सहित उनके साथ आये भजन गायकों में सुवा राम शर्मा. युवराज. संजय ठाकुर. श्याम ठाकुर. प्रदीप भारद्वाज. विनोद शर्मा. मनीष शर्मा. तथा राज कुमार ने भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से की। वहीं कलाकारों ने “आ जाओ माँ दिल घबराये देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए.. “


” तू भी आसा म्हारे चोपडू नागा.. ” “देउवा बैनशिया तेरी जय जय कारा…” ” शाले महीने लागी शुपि री जातरा..” ” कोठी पिछु देउवा तेबनिया सुमना रा फूला..” ” देवी देवा तेरा देना फुला रा डोलरू..” आदि भजनों की दमदार प्रस्तुति से भक्तों को खूब झुमाया। वहीं भजन गायक सूबे राम शर्मा ने भी गणेश वंदना से भजनों की शुरुआत की। उसके बाद
माता के भजन ” माँ तेरे चरणों की गर धूल भी मिल जाए…” ” मन की मुरादे पूरी कर माँ..” ” तेरा सहारा एक मईया जी..” “छलिया से दिल क्यों लगाया है ये तू जाने या मैं जानू.. “

आजा मेरी प्यारी राधिके आदि अनेक पहाड़ी और हिंदी भजनों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम आयोजक इंद्र दत्त भारद्वाज. मोनू भारद्वाज ने बताया कि माता शैलपुत्री मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी है और भक्तजन यहाँ जगराते व भंडारे देकर अपने मन की मुरादें पूरी करते हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष अमर ठाकुर. कृष्ण ठाकुर. देवेंद्र शर्मा. मनमोहन शर्मा. मुकंद शर्मा.हरि नंद. मंदिर के संयोजक ज्वाला दास. तथा पंकज शर्मा सहित सेंकड़ों लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!