तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
-मनाली के पतलीकूहल से सटे माहिली में अशोक कुमार पुत्र श्री रतनलाल गांव गिलासी डाकघर दाभला तहसील घूमारवीं जिला बिलासपुर उम्र 40 वर्ष की सिर पर रौड मारने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर चालक था तथा अपनी पत्नी के साथ फलोत्पादक माहिली नग्गर में चौकीदारी का काम भी करता था।

मृतक की पत्नी का नाम निकिता उम्र 36 साल तथा फलोत्पादक माहिली नग्गर में बतौर चौकीदार काम करती थी। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पती-पत्नी में अक्सर लड़ाई झगड़ा लगा रहता था। जिसका परिणाम अशोक की मौत के रूप में हुआ। पुलिस ने इस केस को ट्रेस कर आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।