तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
कुल्लू की खूबसूरत वादियों में फ़िलामया कुल्लवी गीत “शोबना” का विमोचन टीम सहभागिता के राज्य अध्यक्ष बीजू हिमदल के कर कमलों द्वारा किया गया । इस गीत को ज़िला की लगघाटी के लोक गायक राजेंद्र सिंह द्वारा लिखा व गाया गया है,इस से पहले भी उन्होंने “रीझे री माहणु,दासी लाड़ी,मास्टर पीस जैसे बहुत से सुपरहिट गाने गाए हैं ।

इस गाने को हिमाचल के प्रसिद्ध संगीतकार देव नेगी द्वारा म्यूज़िक दिया गया है ।इस गाने के निर्माता डीसी कौशल नें बताया कि गाने को ज़िला कुल्लू की खुसबरत घाटी शांगड़,सैंज और ढालपुर में फ़िल्माया गया है,जिसमें राजू राणा व ललिता सुझाल नें अभिनय किया है ।डीसी कौशल नें कहा कि वो ज़िला के और भी कलाकारों को प्रोत्साहन करना चाहते हैं और उनके गानों को निर्माण करके आमजनों तक पहुँचाना चाहते हैं ।