तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। क्रिश्चयन नर्सिंग कॉलेज में चल रहे नर्सिंग सप्ताह कार्यक्रम 2024 के उपलक्ष्य मे ढालपुर मैदान मे स्वास्थय मेला का आयोजन किया गया।

इसमें फिजियोथेरेपी स्टॉल, फूड स्टॉल, गेम स्टॉल, स्वास्थय जागरुकता शिविर, रिक्रिएशनल थेरेपी स्टॉल का आयोजन किया गया। सभी छात्राओं ने उत्साह के साथ सभी शिविरों मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। सभी छात्राओं ने सभी आमजन को शिविर मे सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।

छात्राओं ने स्टॉल का खूब लुफ्त उठाया एवं जनता को स्वाथ्य के बारे मे जागरूक किया। कॉलेज के प्रबंधक श्री सुखदेव मसीह, उप प्रबंधक कुमारी ज्योती मार्या मसीह, कॉलेज की प्रधानाचार्य कुमारी करिश्मा तथा सभी नर्सिंग प्रशिक्षिकाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। नर्सिंग प्रशिक्षिका रुचिका, कुमारी प्रिया और दीपिका सोनी ने सभी स्टॉल का संचालन किया।

बतौर मुख्य अतिथि सरकारी अस्पताल की मैटरन मैडम स्नेह लता, मीना महंत और सुनीता एवं ANM स्कूल की अध्यापिका अंजना शामिल हुए एवं सैम्रोक् स्कूल की प्रधानाचार्य मिशेल मसीह शामिल हुए ।

कार्यक्रम में लगे स्टॉल का निरीक्षण सुखदेव मसीह व सुनीता ने जज के वतोर पर किया। अंत मे कॉलेज के प्रबंधक सुखदेव मसीह ने छात्राओं के काम की सराहना की एवं भविष्य मे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया ।

