आनी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में फोक सिंगर हेमंत शर्मा तथा पुलिस बैंड हार्मोनी ऑफ पाइन्स ने नचाये दर्शक

Spread the love

लोक गायक अजय चौहान.एसएमएस चवासी के कलाकारों ने भी जमाया रंग

तुफान मेल न्यूज,आनी

जिला स्तरीय आनी मेले कि तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या फोक सिंगर हेमंत शर्मा पुलिस बैंड हार्मोनी ऑफ पाइंस. सिरमौर से सम्बंध रखने वाले प्रसिद्ध लोक गायक अजय चौहान और ओल्ड इस गोल्ड नाटी अल्बम से मशहूर हुए एसएमस चवासी के लोक गायक संजय और श्याम के नाम रही।मेला कमेटी के निवेदन पर 9 मई की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का समय 10 बजे से बढाकर 12 बजे तक आयोजित करने की प्रदेश सरकार के पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गयी थी।

गायक हेमंत शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में अपने सुप्रसिद्ध गाने ‘हो बे लालिये हो…’ से कार्यक्रम की शुरुआत की और इसके बाद “कुल्लू मनाली लागा मेला…”. “तेरी शांगरी कुड़ुआ री देइये…” तथा ” तेरे कानों रा झुमका इंदिरा डालिये.. सहित एक से बढ़कर एक गाने गाकर दर्शकों को झूमने ओर मजबूर कर दिया।इसके बाद साथ लगते मंडी क्षेत्र के चवासी क्षेत्र के एसएमएस चवासी फेम कलाकार संजय और श्याम ने .देओ डेऊयो बीनणी न रोपे लो. घरा भी आँगने तेरे ओ खशिया. देवा बेहनिया . सहित एक से बढ़कर एक ढीली नाटियाँ गाकर खूब समां बांधा।

युवाओं की पसंद.झुमका झुमका…” ठुमका ठुमका और चस्का बुरा. गानों से ख्याति पा चुके सिरमौर के गायक अजय चौहान ने अपनी आवाज में “नाटी यारो री चाली..” मुखे आदता बुरी पौड़ी. सहित कई तेज पहाड़ी गाने गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया।जबकि संध्या की अंतिम प्रस्तुति में हिमाचल की शान बन चुके हिमाचल पुलिस के बैंड हार्मोनी ऑफ पाइन्स की टीम ने टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर विजय कुमार की अगुवाई में गणेश वंदना. वंदे मातरम. दिल से रे. अगर तुम साथ हो. तेरा घाघरा के .बाद .हो बे लालिये हो. साहिबा री गे बीबिये. नैई आईन्दा. तेरे कानों रा झुमका. सहित एक से बढ़कर एक हिंदी . पंजाबी. पहाड़ी गाने गाकर करीब डेढ़ घण्टा तक दर्शकों को खूब झूमाया। संध्या में ही चवासी क्षेत्र से सम्बंध रखने वाले प्रसिद्ध उद्यमी. समाजसेवी और पर्यावरण संरक्षक मान सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मेला कमेटी ने टोपी. शॉल व बैच पहना कर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यातिथि मान सिंह ठाकुर ने मेला कमेटी को आनी मेले के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई दी और क्षेत्र की जनता को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत आनी के प्रधान लाल सिंह .उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर. मेला कमेटी के सचिव विनोद कटोच.व्यापार मंडल आनी के प्रधान विनोद चन्देल. बार एसोसिएशन आनी के अध्यक्ष एडवोकेट स्वतंत्र कुमार शर्मा सहित मेला कमेटी के सभी सदस्य व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!