तूफान मेल न्यूज,आनी :-आनी में मंगलवार से शुरू हुए चार दिवसीय जिला स्तरीय मेले में बुधबार को विभिन्न स्कूली बच्चों. महिला मंडलों तथा स्थानीय लोक कलाकारों ने खूब रंग जमाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में निरमंड के दुर्गम क्षेत्र शलाट् से आये महिला मंडल की महिलाओं ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सबका मन मोहा। वहीं आनी ब्लॉक की विभिन्न महिला मंडलो का पीएम श्री राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी. कन्या विद्यालय आनी. सरस्वती विद्या मन्दिर आनी. हिमालयन मॉड्ल स्कूल. मिशन स्कूल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से मेले में लोक संस्कृति की खूब छटा बिखेरी। जबकि स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां भी सराहनीय रहीं। जबकि जमा दो स्कूल बंजार की छात्रा रिया के लोक नृत्य भी सबको मंत्रमुग्ध किया।

दिन के मेले में निरमंड के दुर्गम क्षेत्र पंद्रह बीश के कमेडी कलाकारों ने भी अपनी ढाईं फाईं की दमदार प्रस्तुति से मेले में आये लोगों को खूब हंसाया।
दिन के मेले में प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान. जवाहर ठाकुर. सीडीपीओ ईन्द्र सिंह गर्ग. प्रोफेसर अशोक शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्थानीय मेला कमेटी की ओर से अध्यक्ष लाल सिंह ने उन्हें टोपी व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हे स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

मुख्यातिथि अमर चन्द चौहान ने लोगों को मेले की बधाई दी और कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के संवाहक हैं। उन्होंने मेले में प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक दलों को सभी अतिथियों की ओर से मेला कमेटी को प्रोत्साहन राशि भेंट की।
कार्यक्रम में मंच का संचालन दीवान राजा व प्रवक्ता कुंदन शर्मा व ललित शर्मा ने किया।

इस मौके पर उनके साथ बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर. सदस्य आशा देवी. रामीली देवी. सेवानिवृत सीएचटी सुनंदन शर्मा. अधीक्षक उषा वर्मा. प्रवक्ता श्यामा नंद तथा भगवान् दास सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।
