तूफान मेल न्यूज,शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 74.61% रहा है, जो कि पिछले साल की अपेक्षा काफी खराब है। साल 2023 में 89.7% रिजल्ट रहा था। हमीरपुर जिला के सरकारी स्कूल नादोन की रिधिमा शर्मा ने प्रदेशभर में टॉप किया है।

दूसरे स्थान न्यूगल स्कूल भवारना कांगड़ा की कृतिका शर्मा और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन बच्चे शिवम शर्मा, अद्विती टेक्टा व रुशिल सूद रहे हैं। इस परीक्षा में 91,130 बच्चे अपीयर हुए थे। इनमें से 67,988 बच्चों ने परीक्षा को पास किया है, जबकि 10474 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है।

रिजल्ट में बेटियों का दबदबा
हिमाचल में 12वीं कक्षा की तर्ज पर 10वीं भी बेटियों का ही बोलबाला रहा है। टॉप 92 बच्चों में 72 बेटियां शामिल है। इसी तरह टॉप 92 बच्चों में 22 सरकारी स्कूलों के और 70 बच्चे प्राइवेट स्कूलों के शामिल है।
