तुफान मेल न्युज, ऊना। जिला ऊना में भीष्ण अग्निकांड हुआ है। इस घटना में करीब 50 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई है। इस हादसे में लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।जानकारी के अनुसार, लाल सिंगी क्षेत्र के वार्ड 10 में झुग्गियों अचानक ही चंगारी सुलगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 50 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।इसके बाद आग को बुझाने का कार्य शुरू किया गया। हालाँकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। उधर, प्रशासन द्वारा इस घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।