राधे-राधे वेट्रनेरी फार्मसिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी के प्रशिक्षुओं ने किया बागासराहन का शैक्षणिक भ्रमण

Spread the love

तुफान मेल न्यूज,आनी

राधे-राधे वेट्रनेरी फार्मसिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी के प्रशिक्षुओं ने उठाया बागासराहन के रमणीय नाज़ारों का लुत्फ। कोऑर्डनेटर आशु के नेतृत्व में एक दिन का शैक्षणिक भ्रमण के साथ-साथ बच्चों ने क्रिकेट खेल कर आनंद लिया और बागासराहन के प्रसिद् स्थानों को निहारा। वहाँ के प्रसिद् स्थानों में खोकला वृक्ष तथा झरना है जोकी बागासराहन से एक किलोमीटर की दूरी पर है। संस्थान के चेयरमैन डाॅ. मुकेश शर्मा ने बताया कि बागा सराहन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में कुल्लू निरमंड तहसील के सराहन गांव में स्थित एक ऐतिहासिक घास का मैदान है।

बागा सराहन रामपुर बुशहर से लगभग 50 किमी दूर है। बागा सराहन की मुख्य सड़क सीधे घास के मैदान तक जाती है। यह अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, गाँव के मध्य में एक सुन्दर मन्दिर है। जलोड़ी और बशलेउ के दर्रे इन क्षेत्रों को अलग करते हैं, बागा सराहन को मिनी खजियार के नाम से भी जाना जाता है। इस भ्रमण में राधे राधे वेट्रनेरी प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी के सभी प्रशिक्षुओं तथा सभी स्टाफ ने भी आनंद लिया।

जिसमें संस्थान के चेयरमैन डाॅ. मुकेश शर्मा. डॉ. निशु चौहान. अंचल सैनी. सरिता.बविता.तथा संस्थान की प्रबंधक निदेशक सरोज शर्मा ने भी रमणीय नज़ारों को निहारा व अपने व्यक्तव्य में कहा कि राधे राधे प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षुओं का विकास हर दृष्टि से करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसी दृष्टिकोण को मध्य नजर रखते हुए इस तरह की गतिविधियां संस्थान समय अनुसार करवाता रहता है ताकि प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षुओं का हर तरह से विकास संभव हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!