तूफान मेल न्यूज,शिमला। आखिर लंबी जदोजहद के बाद कांग्रेस ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने टिकट की दूसरी लिस्ट रविवार देर रात साढ़े 11 बजे जारी कर दी है। पार्टी ने लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा और बड़सर से सुभाष चंद को प्रत्याशी बनाया है।

धर्मशाला सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है, जबकि कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है लाहौल स्पीति और बड़सर दोनों जगह कांग्रेस ने नए चेहरे को मौका दिया है। लाहौल स्पीति में जिला परिषद सदस्य एवं चेयरमैन अनुराधा राणा पर पार्टी ने भरोसा जताया है।

अब अनुराधा का मुकाबला कांग्रेस के बागी एवं पूर्व विधायक रवि ठाकुर से होगा। इसी के साथ लाहौल स्पीति में बीजेपी से बगावत का ऐलान कर चुके रामलाल मारकंडा को टिकट देने की अटकलों पर भी विराम लग गया है। मारंकडा इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ सकते हैं। इससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।