तूफान मेल न्यूज, केलांग। ठंडे रेगिस्तान लाहुल-स्पीति में कांग्रेस का टिकट फायनल होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय के अलावा 18 अन्य दावेदारों को पछाड़ते हुए जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतार दिया है। अब स्पष्ट है कि अपने राजनीतिक गुरु रवि ठाकुर को अनुराधा राणा टक्कर देगी। कभी एक ही पार्टी में रहे दोनों नेता अब एक दूसरे के आमने-सामने है। अनुराधा राणा की बात की जाए तो उन्हें राजनीति में लाने बाले ही रवि ठाकुर है।

रवि ठाकुर ने ही उस समय कांग्रेस के समर्थन में अनुराधा राणा को जिला परिषद का चुनाव लड़ाया और जिला परिषद अध्यक्ष बनाने में भी रवि ठाकुर का आशीर्वाद रहा। लेकिन समय का चक्र ऐसा घुमा कि अब दोनों नेताओं की दिशाएं बदल चुकी है और चेली गुरु को टक्कर देगी। वहीं यदि इस स्थिति में पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरते हैं तो मुकाबला तिकोना होगा।