Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
ढांई फांई के कलाकारों ने अपनी हास्य प्रस्तुति से लोगों को किया लोट पोट
तुफान मेल न्युज,आनी
आनी क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देवता शमशरी महादेव के सानिध में मनाया जाने वाला दो दिवसीय बाहू मेला शुक्रवार को देवता की विदाई के साथ संपन्न हो गया। मेले के समापन अवसर पर आनी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक लोकेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
जबकि उनके साथ भाजपा नेता योगेश वर्मा. चंद्र मोहन तथा कृष्ण ठाकुर सहित अन्य कई गणमान्य लोग विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिन्हें मेला कमेटी ने टोपी. बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। विधायक लोकेंद्र कुमार ने इस मौके पर लोगों को मेले के सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि मेले और त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति के संवाहक हैं.
जिन्हें सजोये रखना भावी पीढी का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारा ग्रामीण समाज देवी देवताओं की आस्था और मान्यता पर आधारित है। ऐसे में देव परमपराओं का संरक्षण भी आवश्यक है। विधायक ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया। मेले में विभिन्न महिला मंडलों ने जहाँ अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोग संस्कृति की खूब छटा बिखेरी. वहीं निरमंड के दुर्गम क्षेत्र पंद्रह बीश से सम्बन्ध रखने बाले कमेडी हिल्स यूटयूब चैनल के कलाकारों ने अपनी ढांई फ़ांई की हास्य प्रस्तुति से मेले में आए लोगों को खूब लोट पोट किया।
वहीं इससे पूर्व बाहू मेले की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक राज ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति से खूब समा बाँधा और दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया। गायक राज ठाकुर ने “ओ सुमित्रा मिलदी ऐजे..लारजी मोड़े…”.” कुल्लू लागी विजय दशमी देवी देवते लागे झुमंदे..”. ” लागा ढोलो रा ढमाका . म्हारा हिमाचल बड़ा बांका.. सहित पहाड़ी गीतों की झड़ी लगाकर संध्या में खूब रंग जमाया। वहीं अध्यापक सूबे राम शर्मा की प्रस्तुति ने भी दर्शकों को खूब झुमाया। संध्या में राजकीय कन्या जमा दो विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य जवाहर लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ स्कूल के अन्य अध्यापक भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिन्हें मेला कमेटी अध्यक्ष श्याम लाल ने टोपी. बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। संध्या के मुख्यातिथि प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने मेले के सफल आयोजन के लिए सामूहिक रूप से 31 हजार रुपये की राशि भेंट की
। मेले में विभिन्न क्षेत्र के 15 महिला मंडलों ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया. जिन्हें मुख्यातिथि विधायक लोकेंद्र कुमार के कर कमलों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष शादीलाल के अलावा शांता कुमार. जिया लाल. भूपेंद्र ठाकुर सहित मेला कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।