तुफान मेल न्युज,आनी
राजमाता शांति देवी पीएम श्रीआदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में शुक्रबार को जल संरक्षण विषय एक दिवसीय जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के इको क्लब . राष्ट्रीय सेवा योजना. रोड सेफ्टी क्लब के बच्चों ने हिस्सा लिया। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीवन पॉल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। और बच्चों को जल संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम के समन्वयक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि लोगों को जल के महत्व के विषय में बताने के संदर्भ में यह रैली निकाली गई और यह रैली स्कूल से लेकर निरमंड के बस स्टैंड तक निकाली गई। बच्चों ने लोगों को रैली के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बबीता कश्यप. रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी दयानंद ठाकुर. आपदा प्रबंधन के प्रभारी डॉ. जगदीश शर्मा के अलावा अध्यापक रवि शर्मा . मीनाक्षी भार्गव. वर्षा गौतम व अतुल शर्मा मौजूद रहे।
