तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। पुलिस थाना भुंतर की टीम ने पारला भुंतर समीप फोर लेन गश्त के दौरान देवी चंद (30 वर्ष) पुत्र टेक राम निवासी गाँव तान्दला डाकघर काइस के कब्ज़ा से *300 ग्राम चरस/ कैनबिस* बरामद की है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान चील मोड़ में एक महिला (28 वर्ष) निवासी कुर्ला ईस्ट मुम्बई महाराष्ट्रा के कब्ज़ा से *308 ग्राम चरस/ कैनबिस* बरामद की गई है। दोनों आरोपीयों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोगों में अन्वेषण ज़ारी है ।
