तुफान मेल न्युज,आनी
विकास खंड के लूहरी स्थित कोट गाँव के युवा शिशुपाल पुरोहित ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा कराए जाने वाली एमए राजनीति विज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए श्री राम बैच की शुरुआत की है जोकि पूरी तरह से फ्री ऑनलाइन कोचिंग बैच है l शिशुपाल का कहना है कि
इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 मई से प्रारंभ हो गयी है और अंतिम तिथि 6 मई 2024 है l

फ्री बैच की पहली क्लास 7 मई से गूगल मीट के माध्यम से शुरू हो जाएगी । बैच में पंजीकरण करने के लिए आपको शिशुपाल पुरोहित के ऑफिशियल फेसबुक से जुड़ना होगा और वहां पर वेबसाइट के दिए गए लिंक के माध्यम से पंजीकरण फॉर्म को भरा जा सकता है। ये प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी। शिशुपाल पुरोहित ने 2023 में फ्री ऑनलाइन बैच की शुरुआत कर बच्चों का मार्गदर्शन करना प्रारंभ किया था । जिसके चलते इनकी कोचिंग से मेहनती एवं होनहार बच्चों का चयन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय . सांध्याकालीन अध्ययन विभाग शिमला तथा रामपुर कॉलेज में एमए राजनीतिक विज्ञान के विद्यार्थियों के रूप में हुआ है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय . सरदार पटेल विश्विद्यालय मंडी और अन्य पी.जी महाविद्यालयों से रेगुलर पड़ने की इच्छा रखने वाले बच्चों को इस फ्री बैच से बहुत सहायता मिलेगी।
इस ऑनलाइन फ्री बैच को शुरू करने के पीछे प्रेरणा स्त्रोत उनके गुरुजन और माता पिता है। प्रतिभाओं के धनी एवं समाज सेवी शिशुपाल पुरोहित ने आनी से 12 वीं, सैंटर ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय संजौली से स्नातक एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त कर केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से पीएचडी शोध पात्रता परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पढ़ाई के साथ साथ वो भारत स्काउट एंड गाइड से राष्ट्रपति अवार्डी. अच्छे वालीबॉल खिलाड़ी और सलाहकार हैं। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि निरंतर मेहनत करते रहें और अपने गुरूजनों का सम्मान रखें और श्री राम ऑनलाइन फ्री बैच में पंजीकरण जरूर करें ।