जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री एवं मुख्या वक्ता राजीव जसरोटिया ने की मुख्यातिथि के रुप में शिरकत
तुफान मेल न्युज, लारजी
देखें विडीयो,,,,
आज बंजार विधानसभा क्षेत्र के केंद्र विंदू लारजी में भाजपा बंजार मण्डल द्वारा पन्ना प्रमुख संमेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री व मुख्या वक्ता राजीव जसरोटिया ने शिरकत की मंच पर विशेष रूप से बंजार विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुरेंद्र शौरी , पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, पूर्व में रहे प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर,चुनाव प्रभारी बंजार विधानसभा क्षेत्र राकेश सिंह (एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा उतारा खण्ड एस टी मोर्चा), भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद चंदेल,जिला महामंत्री वलदेव महन्त, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा कमलेश शर्मा,पूर्व जिलाध्याक्ष भीमसेन शर्मा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमप्रकाश ठाकुर, किसान मोर्चा जिला महामंत्री शेर सिंह नेगी, देवराज त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
भाजपा बंजार मण्डल अध्यक्ष परमानंद ठाकुर व उसकी पूरी टीम की अगुआई में पन्ना प्रमुख संमेलन का आयोजन किया गया। जिसमें युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसुचित जाती मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, पंचायती राज प्रकोष्ठ, पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं सैनिक प्रकोष्ठ तथा बंजार विधानसभा क्षेत्र के 162 बूथों के पन्ना प्रमुख हाजिर रहे। विधायक सुरेंद्र शौरी कांग्रेस की सरकार पर जमकर बरसे बताया कि सुखू की सरकार निकम्मी सरकार है । और कहा कि 01 जून को आपका वोट नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगा व हिमाचल में जयराम को मुख्यमंत्री बनाएगा। मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुख्खू झूठ बोलते है नारियों को ठगा और युवाओं को नौकरी देने की बात भी झूठ सावित हुई। इसलिए अपने बूथ को जीतना है अपना बूथ सबसे मजबूत का संकल्प लेकर यहां से जाना है । संमेलन में नारा गूंजा अबकी बार चार सौ पार व अबकी बार चार की चार। मुख्या वक्ता ने जम्मू-कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि आज वहां की जनता शांति से रह रही है और कहा कि मोदी जी ने वोह काम करके दिखाया कि एक देश में दो प्रधान दो संविधान और दो निशान नहीं चलेंगे आज कश्मीर में कोई पत्थर बाज़ नहीं मिलता। एसा परिवर्तन मोदी जी ने करके दिखाया। ईस लिए मोदी जी को लाना है। 01जून को भाजपा के पक्ष में बोट कास्ट करना है।