तुफान मेल न्युज, मंडी
6 साल पहले सराज के बगस्याड़ के एक बैंक में नकली नोट मामले में फरार चल रहे आरोपी किशा उर्फ भूत को पुलिस ने कुल्लू जिले के मलाणा से दबोचा है। मामला जिला सत्र माननीय न्यायालय मंडी में विचाराधीन है और मामले में अन्य आरोपी सशर्त जमानत पर बाहर हैं। आरोपी को मंगलवार को गोहर के उपमंडलीय न्यायिक मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।