ए.के 47 टीम खुन्न ने फ्रेंड्स ईलवन मुहान को पछाड़कर जीता विजेता का खिताव
समाजसेवी घनशयाम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि नवाजे खिलाड़ी
आनी
आनी के टिप्पर पोखर क्षेत्र में लगभग आठ हजार फुट की ऊँचाई पर देवता झाकडू नाग की तलहटी में स्थित खूबसूरत स्थल नागाधार् में जेएनजे स्पोर्ट्स एव्ं कल्चरल क्लब नागाधार् द्वारा गत 13 अप्रैल से आयोजित जागरा उत्सव एव्ं जेएनजे कप का मंगलवार को समापन हो गया। क्लब के प्रधान बिहारी लाल ने बताया कि इस क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों 48 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को फ्रेंड्स ईलवन मुहान और एके 47 खुन्न के मध्य खेला गया।जिसमें एके 47 टीम खुन्न ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया।

मैच में फ्रेंड्स इलेवन टीम मुहान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए.निर्धारित आठ ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 81 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जबाब में एके 47 खुन्न टीम के धुरंधर् बल्लेबाजों ने शुरुआत में ही धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के जमाकर मात्र 5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर. विजेता का खिताब हासिल किया। मैच में बेस्ट बल्लेबाज खुन्न टीम के खिलाडी अजय और बेस्ट गेंदबाज भी खुन्न टीम के सूरज रहे। जबकि मेन ऑफ द टुर्नामेंट जांजा टीम के बेस्ट खिलाडी तुनेश और मेन ऑफ द मैच भी अजय रहे।

टीम में विजेता रही एके 47 टीम को क्लब की ओर से मुख्यातिथि समाजसेवी घनशायम शर्मा के कर कमलों से एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और नागाधार् कप इनाम में दिया गया. जबकि रनर अप रही फ्रेंड्स ईलवन मुहान टीम को पचास हजार रुपये नकद और नागाधार् ट्राफी ईनाम में दिया गया। इस मौके पर महिला मंडल टिप्पर और पोखरी की महिलाओं ने सुंदर नाटी नृत्य पेशकर लोक संस्कृति की झलक पेश की।

जबकि कार्यक्रम के अंत में एक सामूहिक नाटी डालकर. खुशी को साँझा किया। कार्यक्रम में समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जबकि उनके साथ समाज सेवी किशोरी लाल. छबिन्द्र शर्मा . शिवराज शर्मा. संजीव आर्यन तथा राज कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। क्लब ने मुख्यातिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को टोपी. बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। इस मौके पर मुख्यातिथि घनश्याम शर्मा ने अपने संबोधन में इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने के लिए खेलों में भाग लेना आवश्यक होता है।
उन्होंने युवाओं से जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया और खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 11 हजार रुपये की राशि भेंट की। मैच में स्कोरर की भूमिका प्रमोद और प्रदीप ने. कमेंटेटर राजकुमार और बलबीर रहे। इस मौके पर क्लब के प्रधान बिहारी लाल. उप प्रधान राकेश कुमार. सचिव अनिल कुमार. कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार. तथा प्रबंधक राकेश कुमार सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
