तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकताओं को एकजुट करने के लिये आज हेलीकॉप्टर के माध्यम केलांग पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने केलांग होटल चंद्रभागा के प्रांगण में मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। सूत्र बतातें हैं कि इसके बाद मुख्यमंत्री ने उपचुनाव के लिए खड़े हुए 18 दावेदारों की नब्ज टटोली और सबको एक-एक करके पूछा कि जिताऊ उम्मीदवार कौन है और उसका मुकाबला किसके साथ है। बताया जा रहा है कि बाद में मुख्यमंत्री ने सभी दावेदारों को पार्टी का साथ देने को कहा और किसी को भी टिकट का आश्वासन नहीं दिया।

जिससे अब लाहुल के कांग्रेसियों में ही हलचल मच गई है कि आखिर टिकट किसको मिलेगा। वहीं सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री के सामने सभी दावेदारों के तेवर नरम पड़ गए हैं और मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि जिसको भी टिकट मिलता है हाथ का साथ दो और बिकाऊ नेता को हराओ। इससे अब चर्चा यह भी चल पड़ी है कि मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय का रास्ता कांग्रेस में आने के लिए साफ हो गया है। उधर जब इस विषय पर कुछ दावेदारों से बात की तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पार्टी के साथ चलने को कहा है। वहीं कुछ दावेदारों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट नहीं किया और अब समय ही बताएगा कि टिकट किसको मिलेगा और दावेदार किसके साथ चलेंगे। वहीं केलांग में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सुक्खू ने बागी विधायक रवि ठाकुर पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश की राजनीति को शर्मसार किया है और लाहौल स्पीति की भोली भाली जनता के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल से लोकतंत्र को कमजोर करने की नाकाम कोशिश की है और पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर हाईकमान जिसे भी टिकट देगी उन्हें समर्थन देने की बात की ।सुक्खू ने कहा कि सरकार व जनजातीय क्षेत्रो के विकास के लिये वचनवद्ध है और लाहौल स्पीति के विकास में धन की कमी नही रहेगी , लाहौल स्पीति प्रदेश है पहला जिला है जहाँ से महिलाओं को सम्मान निधि के रूप में 1500 रुपये की शुरुआत हुई । उन्होंने कहा सरकार का यही प्रयास है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे ।मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष से मिलकर चर्चा की और सबकी राय है कि बिकने वाले विधायक को जीतने नही देंगे , जिसने लाहौल स्पीति व हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि का नाम खराब किया ।उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अपनी संस्कृति को जिंदा रखते हुए इमान बेचने वाले विधायक को जीतने नही देंगे।