तूफान मेल न्यूज,पतलीकूहल
मीडिया पर जैसे ही जिला कुल्लू के रायसन ( चंडीगढ़) की ख़बर वायरल हुई तो तुरंत कुल्लू एसडीएम विकास शुक्ला ने रायसन का मौका किया और स्थानीय लोगों की समस्या सुलझाने का वादा किया।

एसडीएम ने तुरंत ठेकेदार को निर्देश दिया और लोगों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर 2 मशीनों को लगा कर ब्यास नदी के बहाब को बीच से किया जायेगा।