16099 अफीम के पौधे बरामद ,दो पर मामला दर्ज

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। ANTI NARCOTICS TASK FORCE KULLU की FIELD UNIT द्वारा बालीचौकी एरिया में पेट्रोलिंग के दौरान गोविन्द राम गांव शिवाड़ी तहसील बालीचौकी जिला मण्ड़ी के खेत में 15019 अवैध अफीम के पौधों व ठाकुर दास गांव ज्यूणी तहसील बालीचौकी जिला मण्ड़ी के खेत में 1080 अवैध अफीम के पौधों की खेती पायी गई ।

इस संदर्भ में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों गोविंद राम तथा ठाकुर दास के खिलाफ धारा 18 of NDPS act के तहत थाना औट में जिला मण्ड़ी में 2 मुकदमें दर्ज किये गये व आगामी जाँच जारी है।
हेम राज वर्मा पुलिस उप अधिक्षक,
एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स,
रेंज कुल्लू ने खूबर की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!