ज़िला पर्यटन अधिकारी ने जारी किए आदेश
नौ साइटें चल रही है अवैध,
तूफान मेल न्यूज,केलांग।
ज़िला लाहुल स्पीति की चंद्रा वैली में अवैध तौर पर चल रही ज़िप लाइन साइटों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार ज़िला पर्यटन अधिकारी रजनीश शर्मा ने कार्रवाई करते हुए ये आदेश जारी किए है। बताया जा रहा है कि जिला की चंद्रा घाटी में 9 ज़िप लाइन अवैध तौर पर चल रही है। जिसमें सिस्सू सहित कोकसर और अन्य स्थानों पर ये गतिविधियां चल रही है।

जिन्हें तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। ज़िला पर्यटन अधिकारी एवं एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने बताया कि घाटी में अवैध तौर पर चल रही ज़िप लाइन को बंद करने को कहा गया है।
जब तक इससे संबंधित औपचारिकताएं पूरी नहीं होती तब तक घाटी में इस तरह की गतिविधियां बंद रहेगी।
गौरतलब है कि घाटी मेंपिछले तीन सालों से ज़िप लाइन चल रही है लेकिन अब हाइकोर्ट के सख्त रवैए के बाद लाहुल में पर्यटन विभाग हरकत में आया है।