तुफान मेल न्यूज, ऊना
जिला ऊना में एक हादसा पेश aaya है, इस हादसे में एक छात्रा बस से नीचे गिरी और टायर की चपेट में आ गई। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक छात्रा की पहचान 9 वर्षीय अर्शिता पुत्री विवेक शर्मा निवासी बंगाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार अर्शिता रोज की तरह बंगाणा से शिवालिक पब्लिक स्कूल तनोह के लिए स्कूल बस में सवार होकर जा रही थी। इस दौरान भलेती में अचानक ही बस का अगला दरवाजा खुला और बच्ची नीचे गिरकर टायर की चपेट में आ गई।इस घटना में छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद बंगाणा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है।