तुफान मेल न्यूज, आनी
स्कूली बच्चों के द्वारा उनके परिजनों को सही मतदान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रबार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल में स्वीप टीम द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें स्वीप टीम आनी से सहायक नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा के अलावा स्वीप टीम के सदस्य विजय लक्ष्मी उपस्थित रहे। स्वीप टीम के सहायक नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा ने सभी स्टूडेंट्स के माध्यम से उनके माता पिता तक ये संदेश दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़कर भाग लें और मतदान केंद्र में मतदान करने जरूरी जाएं।

नोडल अधिकारी ने छात्रों को ये शपथ दिलाई कि वे अपने परिवारजनों को प्रेरित करेंगे . कि मतदान केंद्र तक अवश्य जाएं। नोडल अधिकारी ने विद्यार्थियों को बताया कि वे अपने घरों से बजुर्गो को मतदान केंद्र तक ले जाने में भी सहायता करें। स्कूल में इस अवसर पर विद्यार्थीयो द्वारा मतदान से संबंधित रंगोली भी बनाई गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सत प्रकाश ठाकुर ने इस कार्यशाला के लिए स्वीप टीम का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।