तुफान मेल न्यूज, मंडी
मंडी जिला के कोटली में बुधवार शाम को एक हादसा पेश आया कोटली धर्मपुर-जालंधर एनएच में चलती गाड़ी पर पहाड़ से एक बड़ा पत्थर गिर गया जिससे कार में सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के नाम दीवान चंद (55 वर्ष) और उनकी पत्नी मीना देवी (50 वर्ष) है दोनों घायलों को सिविल अस्पताल कोटली ले जाया गया और प्राथमिक उपचार देने के बाद डाक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जोनल अस्पताल मंडी रेफ़र किया गया.
चलती गाड़ी पर गिरा पत्थर, दम्पति घायल
