तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
हिमाचल स्टेट कराटे चैंपियनशिप जोकि बैजनाथ कांगड़ा जिले में होगी उसमें गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल बंजार के दो छात्रों का हुआ चयन । पवन कुमार गांव घलिगचा बठाहड़ से और गुंजन टिली गांव टील से इस प्रतियोगिता में चयनित हुए ।

रविवार को जिला कराटे चैंपियनशिप जो की कुल्लू में खेली गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया था इसमें भार 30 किलो में गुरुकुल की गुंजन टिली जोकि कक्षा 6th की छात्रा है उसने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया और पवन कुमार ने भार 42 किलो में रजत पदक हासिल किया ।

जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने भी इनको बधाई दी । स्कूल आने पर अध्यापकों और बच्चों ने इनका भव्य स्वागत किया ।

प्रधानाचार्या पूजा पुरोहित ने भी उनको प्रतियोगिता जीतने पर बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।