तुफान मेल न्यूज,आनी पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने की । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 10+2 की छात्रा पूजा ने प्रथम .कक्षा दसवीं के विद्यार्थी अभिमन्यु ने द्वितीय तथा 10+1 की छात्रा अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में नीरज और निक्की प्रथम. मनीषा और हिमानी द्वितीय तथा गौरव और शिवानी तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में किशोरी और डिवेन प्रथम. तनिश और मयुश द्वितीय तथा गौतम तथा रोनी तृतीय स्थान पर रहे । वहीँ पेंटिंग प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सूरज प्रथम . राजू द्वितीय तथा डिंपल तृतीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में अमृता प्रथम. बंशिका द्वितीय तथा रेशम सोनी तृतीय स्थान पर रहे।

वहीँ नारा लेखन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अभिनय कश्यप प्रथम स्थान पर रहा। नारा लेखन प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में किरण प्रथम . कृत्तिका वर्मा द्वितीय तथा रवि तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने सभी विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस की शुभकनाएं दीं। उन्होंने जलवायु परिवर्तन. ग्लोबल वार्मिंग . बढ़ते प्लास्टिक कचरे . प्रदूषण आदि चुनौतियों से पृथ्वी को संभावित खतरों के प्रति सचेत करवाया तथा विद्यार्थियों से अपने दैनिक जीवन में जल के उचित उपयोग . ऊर्जा संसाधनों के बचाव .वृक्षारोपण आदि की अपील की । इस अवसर पर विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक भी प्रदान किए गए । कार्यक्रम में सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक इंद्र चंद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे । कार्यक्रम में प्रवक्ता डोला राम शर्मा , निहाल ठाकुर ,धर्म सिंह वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, रेखा ठाकुर, वेद प्रकाश,सतीश कुमार, रंजीत ठाकुर , पूर्ण चंद आदि ने समन्वयक तथा प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने मंच संचालक की भूमिका अदा की । इस अवसर पर पाठशाला का पूरा स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे ।