तुफान मेल न्यूज, सोलन
जिला सोलन में कंडाघाट पुलिस की टीम ने दो युवकों से 8 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान स्नेहल राणा (22) निवासी तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा व रजत बिष्ट (26) निवासी चौंतडा तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना कंडाघाट की टीम वाकनाघाट में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो लड़के वाकनाघाट स्थिति एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों को चिट्टा बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त युवकों को जांच के लिए रोका और उनकी तलाशी ली। और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।