Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, आनी
आउटर सिराज और साथ लगते क्षेत्र चवासी. ग्वालपुर. व तुमन की जनता का प्रमुख वार्षिक बाड़ी मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले मे देवी माता बाड़ी दुर्गा मंदिर चखाना गांव से देवलुओ संग पहुंची। आउटर सिराज के प्रसिद्ध देवता बैहनी महादेव सेंकड़ों देवलुओं सहित मेले में शामिल हुए। लोकनृत्य उत्सव में महिला मंडलों ने खूबसूरत नाटी प्रस्तुत की।
कारदार किशन चौहान ने कहा कि बाड़ी मंदिर परिसर मे ये मेला सदियों से मनाया जा रहा है। देव परम्परा अनुसार बाड़ी मेले में बैहनी महादेव के सानिध्य मे मनाया गया। देव रीति में देवता बैहनी महादेव देवी दुर्गा माता बाड़ी के भाई के रूप में माने जाते हैं। भाई बहन का भव्य मिलन एक वर्ष बाद होता है।
यही मेले का मुख्य आकर्षण है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी ललित शर्मा ने मेले में मंच संचालन करके सभी का मनोरंजन किया। इस मौके पर महिला मंडल निशानी. महिला मंडल दामनी. महिला मंडल तलूना. तुमन व ग्वालपुर सहित विभिन्न महिला मंडलों व स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
देवी दुर्गा माता बाड़ी मेले के समापन अवसर पर मुख्यतिथि संतोष वर्मा शामिल हुए। मेला कमेटी ने ग्राम पंचायत तलूना के उप प्रधान संतोष वर्मा के साथ कृष्णा देवी.रीना शर्मा आदि को सम्मानित किया। वर्मा ने सम्बोधन मे कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान है। देवी देवताओं का मिलन. पहाड़ी संस्कृति मेले मे देखने को मिलती है। संतोष वर्मा ने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा. विनोद. राज कुमार आदि शामिल थे।
मुख्यातिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मेले के सफल आयोजन के लिए 5100 रुपये की राशि भेंट की।। मेला मैदान मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब धूम रही। इस कार्यक्रम में देवता बैहनी महादेव के कारदार लाभ सिंह ठाकुर. कारदार किशन चौहान. रामलाल शर्मा. तथा ललित शर्मा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।