तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज भुंतर मणिकरण सड़क का किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क के मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।ताकि स्थानीय लोगों सहित मणिकर्ण आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की कठनाइयों सामना न करना पड़े।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विषेकर ऐसे स्थानों जहाँ सड़क अधिक क्षतिग्रस्त है को चिन्हित करने तथा ऐसे स्थलों की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पर्यटन सीजन आरंभ होने से पूर्व सड़क का मरम्मत कार्य पूरा करने को कहा साथ ही ऐसे स्थानों जहां आये दिन ट्रैफिक जाम लगता है पर सड़क को चौड़ा करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व तहसीलदार भुंतर साथ थे।