Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,केलांग।
देखें वीडियो,,,,,
जिला लाहुल-स्पीति के केलांग में हिमखंड गिरने से उसका मलबा चंद्रा नदी में गिर गया है। जिस कारण चंद्रा नदी का बहाब रुक गया है। यह घटना अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास घटी है। उधर जिला प्रशासन व जिला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जहां एडवाइजरी जारी की है वहीं एनाउंसमेंट शुरू कर दी है कि चंद्रा नदी का बहाब बढ़ सकता है और आम जनता व पर्यटकों को नदी से दूर रहने की हिदायत दे दी गई है।
बॉक्स
उधर सेल्फी प्वाइंट के पास भूस्खलन से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
जिस कारण सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिला पुलिस ने हिदायत दी है कि इस तरफ आने से परहेज करें।
हिमस्खलन 𝗔𝗗𝗩𝗜𝗦𝗢𝗥𝗬
- खड़ी ढलानों से बचें, खतरे से सावधान रहें, साथियों के साथ यात्रा करें और मौसम की स्थिति से अपडेट रहें।
बर्फीले इलाकों के आसपास सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
𝗜𝗻 𝗰𝗮𝘀𝗲 𝗼𝗳 𝗲𝗺𝗲𝗿𝗴𝗲𝗻𝗰𝘆 𝗼𝗻𝗱𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻 :
𝗖𝗼𝗻𝘁𝗿𝗼𝗹 𝗥𝗼𝗼𝗺:
9459461355
अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं:
पुलिस नियंत्रण कक्ष:
8988092298
आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें:
9459461355
पुलिस कंट्रोल रूम :
8988092298
-लाहुल में गिरा हिमखंड,चंद्रा नदी का बहाब रुका था, अब जलप्रवाह खुल चुका है
-नदी का जल स्तर बहुत तेज है, सथानीय लोगों व पर्यटकों को सूचित किया जाता है की नदी किनारे न जाएं
देखें वीडियो,,,,,,
🚨चेतावनी 🚨
जिला में बर्फ पिघलने और बारिश होने के कारण अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल में चंद्रा नदी का पानी एवलांच के कारण रूक गया था और इस समय नदी का प्रवाह खुल चुका है । स्थानियो लोगो और पर्यटकों को सलाह दी जाती है की नदी के किनारे न जाए इस समय नदी का प्रवाह काफी तेज है। जिला पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर हैं।
आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए संपर्क करें जिला आपदा नियंत्रण कक्ष:
9459461355
जिला पुलिस कंट्रोल रूम :
8988092298