तुफान मेल न्यूज, मंडी
बल्ह थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गुटकर में 30 वर्षीय महिला की छत से गिरकर मौत का मामला सामने आया है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने इस संदर्भ में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। जब मृतका के मायका पक्ष वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अंतिम संस्कार से पहले पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया। इस संदर्भ में बल्ह थाना पुलिस को सूचित किया गया है। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। हादसा किन कारणों से हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
छत से गिरकर महिला की मौत, मायका पक्ष ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला
