तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
15 अप्रैल को प्रदेश में धूमधाम से हिमाचल दिवस मनाया जाता है। दशको के संघर्ष के बाद और भारत की आजादी के बाद हिमाचल के मुख्य आयुक्त प्रांत को अंततः 15 अप्रैल 1948 को मान्यता दी थी, तब से

हर साल 15 तारीख को हिमाचल दिवस मनाया जाता है क्योकि इस दिन हिमाचल को भारत का प्रांत घोषित किया गया था। इसी उपलक्षय पर किश्चियन नर्सिंग कालेज ने इस पर्व को हर्षोउल्लास से मनाया जिसमे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, देशभक्ति गीत और नृत्य का आयोजन किया गया । हर एक पर्व को उत्साह से मनाने के लिए कालेज के डा यरेक्टर सुखदेव मसीह बच्चो को प्रोत्साहित करते है और सन्देश देते हुए कहते है कि “कुछ भी हासिल करने के लिए तैयार रहो और फिर सफलता अपने आप तुम्हारे पास आ जाएगी
