तुफान मेल न्यूज,आनी
आनी में ब्रांडेड कपड़ों के मशहूर व्यापारी गुप्ता ट्रेडर्स ने आनी बाजार के ओल्ड बस स्टैंड में हातेश्वरी भोजनालय की धरातल मंजिल में हिमांशु कलेक्शन के नाम से अपना नया हाईटेक शोरूम खोला है। जिसका विधिवत शुभारंभ आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया।

उनके साथ व्यापार मंडल आनी के प्रधान विनोद चन्देल. संजय शर्मा. योगेश वर्मा. गुलाब ठाकुर. रफ्तार ठाकुर तथा रतन भारती सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शोरूम मालिक हिमांशु गुप्ता ने मुख्यातिथि एमएलए लोकेंद्र कुमार सहित अन्य अतिथियों को मफलर पहनाकर सम्मानित किया।

विधायक लोकेंद्र कुमार ने इस मौके पर जितेंद्र गुप्ता व हिमांशु गुप्ता को नया शोरूम खोलने पर बधाई दी और कहा कि उभरते कस्बे आनी में आज के दौर में ब्रांडेड बस्तुओं की आवश्यकता महसूस की जा रहा है । जिसमें विभिन्न तरह के ब्रांडेड कपड़ों की जरूरत को यह नया शोरूम पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा।