तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। एक्सपोजर विजिट के लिए सिंगापुर भेजे गए अध्यापक स्वदेश लौट आए हैं। इस दल का नेतृत्व बाबू राम शर्मा, एडिशनल डायरेकर (प्रारम्भक शिक्षा) हिमाचल प्रदेश ने किया। इस शिविर में लाहौल स्पिाने के स्कूल दारचा से सुरेंद्र सिंह, अरुण कुमार टीजीटी जाहलम, पिल्ले थिन्ले यागञ्चेन शास्त्री रांगारिक तथा कलजंग रिंगचेन जेवीटी हल शामिल रहे। 5 से 7 अप्रैल तक पांच इस यात्रा के दौरान सिंगापुर के विभन्न पर्यटन स्थलों – मरीना के, मेरिलियॉन स्टूडियो गार्डन वाय द वे, युनिवर्सल स्टूडियो आदि का भर्मण करवाया गया।

8 अप्रैल को विश्व प्रसिद्ध अध्यापक शिक्षण संस्थान, प्रिंसिपल एकेडमी में प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। अंतिम दिवस 9 अप्रैल को सभी अध्यापक दो दल में वेलिंग्टन प्राइमरी स्कूल व अन्य स्कूलों का दौरा कर स्कूलों की शैषणिक व्यवस्था एवं प्रबंधन की जानकारी प्राप्त थी।

प्रशिक्षण के अंत में प्रिंसिपल एकेडमी की प्रधानाचार्य डाक्टर लिय लाई चेंग और निदेशक बाबू राम ने सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। अब सभी शिक्षक यात्रा एवं प्रशिक्षण की विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी और सरकार सभी रिपोर्टों व सुझावों का अध्ययन कर फैसला लेगी कि इन सुझावों को शिक्षा के लिए किस तरह लागू करना है।
यात्रा से लौटे सभी शिक्षकों ने हिमाचल प्रदेश सरकार प्रिंसिपल एकाडमी सिंगापुर के चेयरपर्सन लिम लाई चैंग,ट्रेनर सिमडंज रिनाल्ड और ट्रेनर लाय यांग का धन्यवाद किया।