तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। टैक्सी परिसर कुल्लू में एक पेड़ हवा के झोंके से गिरने को तैयार है। इस पेड़ के गिरने से जानमाल को भारी नुकसान हो सकता है। यह पेड़ खोखला हो चुका है और कभी भी गिर सकता है,जबकि टैक्सी स्टैंड में दर्जनों टैक्सियां मौजूद रहती है। इसके अलावा आने-जाने बालों का भी यहां तांता लगा रहता है।

जबकि दूसरी तरफ भीड़भाड़ बाला ढालपुर चौक मौजूद है। पेड़ तेज हवा के झोंके से किसी भी दिशा में गिरकर भारी नुकसान पहुंचा सकता है। स्थानीय लोगों व टैक्सी चालकों ने उपायुक्त तोरुल एस रवीश से मांग की है कि इस पेड़ को गिराने के लिए औपचारिकता सहित नगर परिषद को आदेश दिए जाएं ताकि जानमाल के नुकसान को बचाया जा सके।
