तुफान मेल न्यूज, मनाली
पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चिचोगा के पास एक कार न0- HP 01 K 6220 को प्रक्रियानुसार चैक किया तो धर्मेन्द्र कुमार @ मिन्टू (30 वर्ष) पुत्र भूप सिंह निवासी गांव शडाण डाकघर सैन्ज तहसील गोहर ज़िला मण्डी के कब्ज़ा से 2 किलो 23 ग्राम चरस/ कैनाबिस बरामद की है ।

आरोपी के विरुद्ध थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है।