तुफान मेल न्यूज,आनी
-हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा श्वाड ने बैंक के खाता धारक भेद राम की पत्नी मथुरा देवी को पति की मृत्यु के उपरांत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमे के रूप में दो लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया है। बैंक प्रबंधक गंगेश वर्मा ने बताया कि आनी खंड के तहत कोटासेरी गाँव के निवासी भेद राम ने हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा श्वाड में खोले बचत खाते में 436 रु वार्षिक प्रीमियम के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ले रखा था। इसी बीच हाल ही उसकी आकस्मिक मृत्यु होने पर. बैंक प्रबन्धन ने उनके परिजनों को बीमे के बारे में अवगत कराया और क्लेम के लिए बैंक में आवश्यक दस्तावेज जमा कराने का आग्रह किया।

दस्तावेज जमा होने के बाद. बैंक प्रबंधन ने क्लेम को जल्द सैटल करवाया और भेद राम की मृत्यु के उपरांत दो लाख रुपये के बीमे की राशि का चैक नामित उनकी पत्नी मथुरा देवी को प्रदान कर. विकट परिस्थिति में प्रभावित परिवार को जीवन यापन का सहारा दिया है। बैंक प्रबंधक गंगेश वर्मा ने बताया कि जो लोग बैंक में बचत खाता खोलते हैं. वे अपने तथा अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए खाते में 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ अवश्य उठाएं। इस मौके पर बैंक प्रबंधक गंगेश वर्मा के साथ सहायक प्रबंधक अनूप कुमार तथा व्यापार मंडल के राकेश चौहान मौजूद रहे।