नवरात्रि के अवसर पर भी बेटियों को कर रहे कलंकित
तूफान मेल न्यूज,मनाली।
जिस तरह से दिल्ली में कांग्रेस का एक नेता पप्पू कहलाता है। तो वही उसी तरह से हिमाचल में भी एक छोटा पप्पू है। जो अपने परिवार के दम पर राजनीति करता है। आए दिन वह छोटा पप्पू भी मुझे कलंकित करने की कोशिश करता है। लेकिन उसकी यह कोशिश का भी सफल नहीं हो पाएगी। मनाली की मनुरंग शाला में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडी लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि वह छोटा पप्पू यह कहता है कि मैं गो मांस खाती हूं और मैं धर्म विरोधी हूं। अगर उसके पास कोई सबूत है कि मैंने गौ मांस खाया है तो वह उसे जनता के सामने पेश क्यों नहीं करता है। नवरात्रि में आज देश भर में नारी शक्ति की हर जगह पूजा हो रही है लेकिन कांग्रेस की गलत सोच नवरात्रि में भी जारी है। मेरे नाम आने के बाद कांग्रेस के नेता मुझे अपमानित कर कलंक लगा रहे है। नवरात्रि में भी उन्हें बिल्कुल चैन नही है। हिमाचल में भी एक छोटा पप्पू है जो यह कहता है कि में गोमांस कहती है।

बड़ा पप्पू दिल्ली में बयान देता है तो हिमाचल में छोटा पप्पू यह बात कहता है। कंगना ने कहा कि वो मुझे कहता है कि में कलंकित है और देवभूमि में आकर मुझे पवित्र होना चाहिए। लेकिन मेने अपने परिवार के बिना नाम लिए जनता म प्यार कमाया है और उसने अपने परिवार के नाम से ही वोट लिए है। आज देश और प्रदेश में कितनी महिलाएं राजनीति में है और मनाली की बेटी राजनीति में अपना अस्तित्व तलाश रही है। तो इसमें भी कांग्रेस के नेताओ को दिक्कत हो रही। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को आरक्षण दिया है। आज कांग्रेस के नेता जो मुझे डरा धमका रहे है में उनसे डरने वाली नही हूं। अब उनके दादा परदादा की रियासत के राज नही चलते है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मुझे फ़िल्म इंडस्ट्री में भी ऐसे राजा बेटा बहुत मिले है और हर जगह कुछ पप्पू शराब के नशे में मेरा अहित करना चाहा।

लेकिन वो लोग ही आज खत्म हो गए है। आज भारत की जनता मेरे साथ है और में ऐसे छोटे पप्पू से डरने वाली नही हु। कंगना ने कहा कि में मनाली में माता हिडिम्बा की धरती से यह प्रण लेती हूं कि में जीतकर आऊंगी और महिलाओं बेटियों को आगे ले जाऊंगी। कंगना ने कहा कि आज बीजेपी बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है और पूरी दुनिया को पता है कि आएगा तो मोदी ही।
बॉक्स
सीपीएस सुंदर ठाकुर पर निशाना साधते हुए कंगना रणौत ने माह कि वो यह बात कहते है कि मुझे सिर्फ फिल्मों में काम करना आता है। लेकिन अगर वो मेरी फिल्म का एक सीन भी पूरा कर दे तो में राजनीति तो क्या। में भारत को ही छोड़कर चली जाऊंगी। कला के बारे में उन्हें मुझे बताने की जरूरत नही है और में उन्हें चुनोती देती हूं कि राजनीति के लिए उनके क्या योग्यता है। राजनीति सेवा का एक भाव है और वो लोग कोन होते है मुझे यह बात पूछने वाले। कंगना ने कहा कि जून माह में उनकी सारी इच्छा पूरी होगी और उन्हें पता चलेगा कि मुझे राजनीति आती है या नही। यह सब लोग लोकसभा परिणाम आने के बाद इस बात को देखते ही रह जाएंगे।