Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। लाहुल-स्पीति विधानसभा उपचुनाव में कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार इसको लेकर टिकट के तलबगारों की धड़कने जहां तेज हो रही है वहीं आम जनता व भाजपा की नीगाहें देखने को लालायित है कि लाहुल कांग्रेस का खेबनहार कौन होगा। इस बीच खबरें छन-छन कर बाहर आ रही है। चूंकि टिकट के दावेदारों की लिस्ट लंबी होकर 18 पहुंची है,इसमें सुखद बात यह है कि महिला दावेदार सिर्फ एक ही हैं। इसलिए सबकी नीगाहें अनुराधा ठाकुर पर टिक गई है। हाईकमान भी सोचने पर विवश है कि आखिर 18 में किसको लाहुल की कमान दी जाए। टिकट तो एक को ही मिलना है और अन्य 17 नाराज हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने की योजना सफल हो सकती है ऐसा हाईकमान मान के चले हैं। ऐसी स्थिति में अनुराधा राणा के किस्मत चमक सकते हैं। हलांकि अभी यह फायनल नहीं हुआ है लेकिन टिकट के अधिकतर दावेदार भी अब यह मानने लगे हैं कि ऐसी स्थिति में एकमात्र महिला दावेदार उन पर भारी पड़ सकती है। उधर सूत्र बताते हैं कि अनुराधा राणा प्रदेश के बड़े नेताओं से इस विषय में मिल भी चुकी हैं। गौर रहे कि अनुराधा राणा वर्तमान में जिला परिषद लाहुल-स्पीति की चेयरमैन हैं और कांग्रेस से टिकट की दावेदार भी हैं। अनुराधा ठाकुर पढ़ी-लिखी व युवा नेता हैं और यदि टिकट मिल जाता हैं और जीत जाती है तो वह लता ठाकुर के बाद लाहुल-स्पीति की दूसरी महिला विधायक हो सकती हैं।
इससे पहले रवि ठाकुर की माता लता ठाकुर लाहुल-स्पीति विधानसभा से जीतकर विधानसभा में प्रदेश की पहली महिला विधायक बनी थी। गौर रहे कि लाहुल-स्पीति में 18 टिकट के दावेदार हैं। लिहाजा लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस टिकट का काउंट टाउन शुरू हो गया है। 11 अप्रैल को दिल्ली में मोहर लगने की संभावना है जबकि 13 अप्रैल तक अधिकारिक घोषणा होनी है। इस समय लाहुल-स्पीति से निम्न तलबगार टिकट के लिए फेहरिस्त में खड़े हैं। रप्तन बोध पंचायत प्रधान,जिला परिषद चेयरमैन ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष,स्टेट कांग्रेस सचिव रहे हैं,अनुराधा राणा जिला परिषद चेयरमैन,इंग्लिश व राजनीतिक शास्त्र में MA किया है। ठाकुर रघुवीर सिंह पूर्व विधायक एवं वूल फेडरेशन के चेयरमैन रहा रहे हैं। कुंगा बौद्ध जिला परिषद सदस्य व प्रवक्ता लाहुल कांग्रेस,राजेंद्र बाबू कारपा, अनिल सहगल प्रवक्ता कांग्रेस,संसार चंद,तोग चंद,कर्ण देव बौद्ध,राजेश शर्मा,दोरजे लारजे,सोहन सिंह,सुरेंद्र शोंढा,दीपक ठाकुर,सुरेश कारदो,सुदर्शन जस्पा टिकट की रेस में हैं।