तूफान मेल न्यूज,शिमला।
देखें वीडियो,,,
आखिरकार मंडी लोकसभा सीट से लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह फायनल हो गए हैं। अब फाइट कंगना और विक्रमादित्य सिंह में होगी। अब बस सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व की औपचारिक घोषणा बाकी है,जबकि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने औपचारिक घोषणा मीडिया के सामने कर भी दी है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना के सामने PWD मंत्री एवं कांग्रेस के युवा नेता विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे। हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने कहा- कंगना चाहती थीं कि कोई युवा उम्मीदवार दिया जाए। इसलिए कांग्रेस ने मंडी से प्रतिभा सिंह की जगह युवा उम्मीदवार विक्रमादित्य को उतार रही है।दरअसल, कंगना ने बीते सप्ताह चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं मंडी से सीटिंग MP प्रतिभा सिंह को रिटायरमेंट की सलाह दी थी। कंगना ने कहा था कि कांग्रेस को किसी युवा को मौका देना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए कहा है कि कंगना कह रही थी कोई युवा उम्मीदवार होना चाहिए। इसलिए हम मंडी से युवा उम्मीदवार दे दे रहे है। उधर CM सुक्खू ने भी पुष्टि की है। साथ ही शिमला लोकसभा से भी विधायक विनोद सुल्तानपुरी को चुनाव में झोंक रही है। कांग्रेस दो विधायकों को लोकसभा चुनाव में मैदान में उतार रही है और साथ ही इस बात की घोषणा भी की है कि हमारी सरकार सुरक्षित है तभी हम विधायकों को चुनाव में उतार रहे हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने सेंट्रल कमेटी की मुहर लगने से पहले ही घोषणा कर दी है। इससे अब स्पष्ट हो गया है कि दोनों लोकसभा क्षेत्र से टिकट फायनल है।