तूफान मेल न्यूज,शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय सीट से भाजपा की उम्मीदवार बालीबुड अभिनेत्री एवं भाजपा को घेरते हुए हमला किया है। विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है.. हिमाचल देवी -देवताओं का पवित्र स्थल हैं देव भूमि हैं जहाँ गौ-मास का सेवन करने वाले चुनाव लड़े यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय हैं जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं हैं। विक्रमादित्य सिंह का यह बयान तब आया है जब कंगना को भाजपा ने मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ने का टिकट दिया है। गौर रहे कि कंगना ने यह विवादित बयान दिया था कि बीफ व मास खाने में कोई बुराई नहीं। इसके बाद कंगना विवादों में आ गई थी। यही नहीं एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में मामला भी दर्ज किया था कि एक सेलिब्रिटी का यह बयान बीफ खाने की प्रसिद्धि कर रहा है लेकिन हाईकोर्ट से कंगना को इस मामले में राहत मिली थी। वहीं अब कंगना के चुनावी मैदान में उतरने से अब बीफ मामला चुनावी मुद्दे में बदल गया है।
PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा देवभूमि में बीफ खाने बाले लड़ रहे चुनाव, घेरी भाजपा व कंगना रणौत
