तूफान मेल न्यूज,केलांग। मनाली-किलाड़-संसारी नाला मार्ग पर तिन्दी के समीप करचेड़ पुल भूंकप से क्षतिग्रस्त हो गया है। उदयपुर-किलाड़ मार्ग बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। 4 अप्रैल के भूंकप से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है और आवाजाही बंद हो गई है। पुल मरम्मत का कार्य प्रगति पर है और शीघ्र पुल को बहाल करने का प्रयास हो रहा है।
भूंकप से हिला किलाड़ मार्ग का करचेड़ बैली ब्रिज
