तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
खराहल वैली संगठन के वार्षिक समारोह में पधारे मुख्यातिथि समाजसेवी सुभाष चंद शर्मा ओर विशेष अतिथि प्रेस क्लब कुल्लू के अध्यक्ष धनेश गौतम के आगमन पर पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसपी जिला कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन आईपीएस उपस्थित रहे। वार्षिक समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू किया गया और इस दौरान मुख्यातिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके समारोह का आगाज़ किया। इस अवसर पर खराहल वैली की छात्राओं ने मंच पर अपने रंग बिरंगे परिधानों में फैशन शो पेश किया। समारोह के स्टार कलाकार कुल्लवी डीजे कुशल वर्मा सहित सभी अतिथियों को खराहल वैली छात्र संगठन ने अध्यक्ष शिवांश गौतम ने कुल्लवी परम्परा के अनुसार टोपी ओर मफलर पहना कर सम्मानित किया गया।
इसके बाद समाजसेवी सुभाष शर्मा ने अपने सम्बोधन में छात्रों को सम्बोधित कर समारोह की सफलता के लिए बधाई दी। इस दौरान कुशल वर्मा ने अपने गानों से समारोह में मुख्यातिथि सहित कला केंद्र में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विकास शर्मा सहित खराहल वैली संग़ठन के सभी पदाधिकारियों ने समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।