तुफान मेल न्यूज, शिमला.
हिमाचल प्रदेश के युवक की चंडीगढ़ से सटे नयागांव में हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आकाश और करण के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। जानकारी के अनुसार, शिमला का रहने वाला आशीष चंडीगढ़ में नौकरी करता था। 31 मार्च को वह जब नौकरी के बाद अपने कमरे पर जा रहा था। इसी दौरान नयागांव के विकास नगर में आकाश और उसके साथी करण ने उसे लूटने की योजना बनाई और आशीष को पकड़ लिया। तभी बहस और हाथापाई के दौरान दोनों आरोपियों ने गुस्से में आकर आशीष पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने आशीष की मां के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी