लोत राम बने मनाली पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के चैयरमेन,महेंद्र पाल को बनाया गया प्रधान

Spread the love


तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

आज मनाली पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह चुनाव मनाली पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की चुनाव कमेटी द्वारा कोयलु राम, मोहनलाल, प्रीतम महंत, और ठाकुर दास की अध्यक्षता में संम्पन हुए। जिसमे आज हुए चुनाव में लोत राम चैयरमेन, महेंद्र पाल प्रधान, प्रीतम सिंह उपप्रधान, योगराज सचिव, डोला राम उपसचिव, लक्षमण दास कोषाध्यक्ष, हेम राज को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरन नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने कहा कि पैराग्लाइडिंग संगठन को आ रही परेशानियों को हल करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान पैराग्लाइडर ऑपरेटर और पर्यटकों की सुविधाओं के लिए भी नए कार्यकारिणी हरसंभव कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!