जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने की अध्यक्षता
कहा ,प्रक्रिया में विज्ञापन का प्रमाणीकरण आवश्यक
विज्ञापनों के प्रमाणीकरण और पेड न्यूज का एमसीएमसी करेगी अवलोकन
आदर्श-आचार संहिता के पालन से सम्बद्ध है विज्ञापन प्रमाणन
तूफान मेल न्यूज,केलांग
देखें वीडियो,,,,
आगामी लोक सभा चुनाव व विधानसभा उप चुनाव 2024 की तैयारियों के सदर्भ में विधान सभा क्षेत्र-21 (अनुसूचित जनजाति) लाहौल स्पिति में ज़िला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति एमसीएमसी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने इसकी अध्यक्षता की |
निर्वाचन तहसीलदार ने मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति एमसीएमसी के सदस्यों को कार्यकलापों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी |
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा के उपचुनाव 2024 के तहत सभी राजनैतिक दलों, समूह अथवा प्रत्याशियों को अनिवार्य रूप से मीडिया में विज्ञापन जारी करने से पहले मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से अनुमति प्राप्त करनी होगी।
ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का कार्यालय शुरू किया गया है ।
आदर्श -आचार संहिता के लागू होने के पश्चात मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। समिति द्वारा विज्ञापनों के प्रारूप एवं पेड न्यूज का सूक्ष्म अवलोकन किया जा रहा है।
साथ उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञापनों के प्रमाणन का मूल आधार आदर्श आचार संहिता के पालन से जुड़ा है। सामाजिक समरसता बिगड़ने की आशंका हो अथवा तनाव बढ़ाने वाला,नैतिकता,सदाचार के विपरीत तथा किसीभी धर्मिक आस्था को ठेसपहुंचाने वालेविज्ञापनका प्रमाणीकरण भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी को अपना आवेदन प्रस्तावित विज्ञापन की डिजिटल प्रति और उसका प्रतिलेख प्रसारण आरंभ होने की निर्धारित तिथि से संबंधित प्रमाणन समिति को प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात प्रिंट मीडिया इकाई के केवल ई-संस्करण, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई, एफएम, स्थानीय रेडियो इकाई,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों एवं पेड़ न्यूज पर समिति द्वारा नजर रखी जा रही है ।
उपायुक्त राहुल कुमार ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि जिम्मेदारियों को गम्भीरता से समझे ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की दिक्कतों का सामना न हो।
इस अवसर पर सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा,ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी खेम चौहान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी जगदीप शर्मा,दूरदर्शन संवाददाता कुंदन शर्मा तहसीलदार निर्वाचन पवन राणा निर्वाचन कानूगों चंद्रकांत उपस्थित रहे।