कुल्लू में हुए जोरदार धमाके का सच,क्या था यह बड़ा धमाका देखें तूफान मेल न्यूज में

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कुल्लू शहर सहित पूरी घाटी में आज दोपहर हुए जोरदार धमाके का खुलासा हुआ है। यह धमाका वायुसेना के एजर जेट की आवाजाही से हुआ है। बताया जा रहा है कि आजकल वायुसेना का एयर जेट की आवाजाही हो रही है। भारतीय वायु सेना का अभ्यास गगनशक्ति 2024 लॉन्च हुआ है। इसमें विमान युद्ध अभ्यास कर रहे हैं। जब विमान सबसोनिक से सुपरसोनिक की गति से जाता है तो सोनिक बूम की तेज आवाज आती है। वहीं सोशल मीडिया में खबर छपने के बाद कुल्लू पुलिस ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि आज सोशल मीडिया पर कुल्लू शहर के आस-पास के ईलाकों में एक जोरदार धमाका सुने जाने की खबर आ रही है। जिसके बारे में सुचित किया जाता है कि यह धमाके की आवाज भारतीय वायु सेना के फाईटर जेट की आवाजाही के कारण उत्तपन्न हुई थी । स्थानीय जनता से अनुरोध है कि संयम बनाए रखें तथा भयभीत न हो। गौर रहे कि बुधवार दोपहर कुल्लू शहर सहित भुंतर,मौहल व बजौरा सहित कई क्षेत्रों में जबरदस्त धमाके से लोगों के घर हिल उठे। लोग इस धमाके से सहम गए और पता लगा रहे हैं कि आखिर यह क्या धमाका हुआ है।सनद रहे कि वायु सेना ने अपने हवाई सैन्य अभ्यास को गगन शक्ति-2024 का नाम दिया है। इस 10 दिवसीय युद्धाभ्यास में देश के सभी वायु सेना स्टेशन बारी-बारी से शामिल हो रहे हैं और अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. यह अभियान 1 अप्रैल 2024 से शुरू किया गया है। पहले दिन पोखरण स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!